भारत में प्रतिदिन 1.6 लाख टन का सॉलिड वेस्ट होता है उत्पन्न: अरोड़ा
भास्कर न्यूज | लुधियाना स्वच्छतम पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश के शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन 1.619 लाख टन म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट (एमएसडब्ल्यू) उत्पन्न होता है। यह जानकारी केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने राज्यसभा में सांसद संजीव अरोड़ा द्वारा नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन और अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्रों की स्थिति को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि संविधान की 7वीं अनुसूची के तहत स्वच्छता राज्य का विषय है और 74वें संशोधन के तहत जल और स्वच्छता सेवाओं की जिम्मेदारी अर्बन लोकल बॉडीज (यूएलबी) को सौंपी गई है। शहरी स्वच्छता परियोजनाओं की योजना, क्रियान्वयन और संचालन की जिम्मेदारी राज्य/यूएलबी की होती है। मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के माध्यम से नीति निर्देश, वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है। एसबीएम-यू के तहत 30% तक की वित्तीय सहायता राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को ठोस कचरा प्रबंधन गतिविधियों के लिए दी जाती है।